11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर में टकरायी बाइक, गंभीर रूप से तीन घायल

ट्रांसफॉर्मर में टकरायी बाइक, गंभीर रूप से तीन घायल

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित वैकल्पिक बाइपास पर बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में बाइकसवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार तड़के तीन से 4 बजे के बीच की बतायी जा रही है. घटना में गंभीर रूप से घायलों को जीराेमाइल पुलिस द्वारा मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक की स्थिति गंभीर बता उसे पटना रेफर कर दिया गया. जबकि, दूसरे का इलाज मायागंज अस्पताल में ही चल रहा है. बताया जा रहा है कि जीरोमाइल क्षेत्र के ही रहने वाले रिटायर्ड सैनिक किशोर कुमार यादव के पुत्र गुरुदेव कुमार (16) और उसका साथी सबौर निवासी राज कुमार राजन किसी कार्य से घर से निकले थे. वैकल्पिक बाइपास पर गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा दोनों ही जीरोमाइल चौक होते हुए गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास से वैकल्पिक बाइपास की ओर जा रहे थे. तभी उनकी बाइक बाइपास स्थित एक अपार्टमेंट के पास अनियंत्रित हो गयी. वे लोग सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से जा टकराये. बताया जा रहा है कि गुरुदेव कुमार के पेट में गंभीर चोट आयी है और पेट का कुछ हिस्सा बाहर भी आ गया था. जबकि राजकुमार के पूरे शरीर में चोटें आयी थी. परिजनों ने बताया कि दोनों ही बिना परिजनों को कुछ बताये ही घर से निकले थे. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह से सड़क हादसा हुआ है ऐसे में किशोरों की बाइक काफी तेज रफ्तार में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें