खगड़िया में एक भीषण सड़क हादसे ने पति-पत्नी की जिंदगी ले ली. घटना पसराहा थाना क्षेत्र का है जहां एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार पति-पत्नी और बच्चे रौंदे गये. इस हादसे में पति और पत्नी की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार सुल्तानगंज के निवासी थी. बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी अपने 5 वर्षीय बच्चे के साथ जा रहे थे. अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि मासूम की जान किसी तरह बच गयी. घटना पसराहा थाना क्षेत्र के पिंतुंझीया ढ़ाला के पास का है.
हादसे की जानकारी जब मृतकों के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. एक साथ दो लोगों की जान चले जाने की घटना ने सबको स्तब्ध करके रख दिया है. वहीं हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुटे.
Also Read: तेज प्रताप से भरण पोषण के नाम पर मिल रहे रुपये पत्नी ऐश्वर्या के लिए पर्याप्त नहीं, अदालत में लगायी गुहार
इधर सड़क हादसे की एक खबर भागलपुर से आ रही है जहां एक ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भागलपुर में स्मार्ट सिटी के काम में लगे एक ट्रैक्टर पर ईंट लदा हुआ था. चालक का दामाद पीछे डाले पर बैठा था. अचानक वो ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक उसके ससुर ही थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan