लहेरी टोला निवासी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी विजय वर्धन एवं राहुल रोहिताश्व ने संयुक्त रूप से शनिवार को हमारा प्यारा भागलपुर, घरौंदा एवं भूत प्रेतों की सच्ची घटनाएं पुस्तक का विमोचन किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भागलपुर जिसे प्राचीन काल में अंग क्षेत्र भी कहा जाता था. कई महान विभूतियों ने जन्म लिया है और इस क्षेत्र का मान संपूर्ण विश्व में बढ़ाया है. हमारा प्यारा भागलपुर में सभी चीजों को संकलित किया. पिता हरिनंदन प्रसाद हरि साहित्य में रूचि रखते थे. उनकी प्रेरणा से साहित्य की रचना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

