– सांसद व जिलाध्यक्षों ने किया समर्थन का आह्वान- प्रेस वार्ता कर भागलपुर सांसद व जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
– सुबह सात बजे से दिन के 12 बजे तक बंद का आह्वानवरीय संवाददाता, भागलपुर
दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के लिए कांग्रेस-राजद महागठबंधन के मंच से अमर्यादित भाषा के प्रयोग से आहत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं द्वारा गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इस बाबत प्रेस वार्ता कर बुधवार को भागलपुर बंद की जानकारी दी गयी. सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि बिहार की संस्कृति को देश में ही नहीं वरन पूरे विश्व में जाना जाता है. यहां माता को भगवान से भी ज्यादा पूज्य माना जाता है. राहुल गांधी -तेजस्वी यादव को माता के प्रति क्या विचार हैं, मा का जीवन में क्या महत्व है यह भी उन्हें नहीं पता है. ऐसे राजद-कांग्रेस के नेताओं को बिहार की जनता नकार चुकी है, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देख कर विपक्षी उतावले हो गये हैं. कोई रास्ता नहीं दिख रहा है, तो वे गलत रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह सात बजे से 12 बजे तक शांतिपूर्ण बंद रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के प्रति अपशब्द असहनीय
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत हमलों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. विशेषकर उन महिलाओं के खिलाफ जो सार्वजनिक जीवन से दूर हैं व सम्मान की प्रतीक हैं. बिहार की जनता, व्यापारी वर्ग, युवा, किसान और समाज के सभी लोग इस बंद में अपनी सहभागिता दिखा कर एकजुटता का परिचय देंगे. जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने कहा कि नारी की मर्यादा की रक्षा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है. उसी बिहार की सभ्यता-संस्कृति को शर्मसार करने के लिए विपक्ष के राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया है यह अक्षम्य है. प्रेस कांफ्रेंस मेंएनडीए के सभी घटक दलों के नेता सांसद अजय कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, लोजपा नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन, हम (से) महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रावणी सिन्हा, जदयू प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ कल्याणी साह, हम (से) जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, हम (से) जिला प्रवक्ता सुशांत सुमन, हम (से) जिला उपाध्यक्ष सुपर्णा सुमन उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

