21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में रौनक केडिया की हत्या के लिए सेट थी पूरी फिल्डिंग, CCTV में कैद हुआ लाइनर और हत्यारों का खेल

भागलपुर के दवा कारोबारी के बेटे रौनक केडिया की हत्या का पूरा खेल सीसीटीवी में कैद हुआ है. लाइनर और हत्यारे फुटेज में दिखे हैं.

बिहार के भागलपुर में दवा कारोबार बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या करने वाले अपराधी सीसीटीवी में कैद हुए हैं. रौनक की हत्या के लिए पूरी फिल्डिंग तैयार की गयी थी. कैमरों के फुटेज से पता चल रहा है कि अपराधी 40 सेकेंड के भीतर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो रहा है कि रौनक केडिया की हत्या बहुत ही सुनियोजित तरीके से की गयी है.

रौनक की रेकी करने वाले का चेहरा दिखा, गली में मौजूद थे अपराधी

फुटेज में एक अपराधी का चेहरा स्पष्ट है, जिसने रौनक की रेकी की थी. इसके अलावा फुटेज में एक अन्य अपराधी का धुंधला चेहरा है जो वारदात को अंजाम देकर भाग निकला. यह भी पता चल रहा है कि बैकअप के लिए गली में पूर्व से ही कुछ अपराधी मौजूद थे.

ALSO READ: भागलपुर में रौनक केडिया की हत्या CCTV में कैद, थाने के करीब ही अपराधियों ने गोलियों से छलनी किया

लाइनर कर रहा था रेकी, CCTV में दिखी करतूत

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक अपराधी बाइक से संजय मेडिकल और शिव शक्ति होमिया हॉल के बीच पहुंचता है. उसने बैंगनी रंग का रेनकोट, सिर पर हेलमेट और मुंह पर मास्क लगा रखा था. बाइक से पहुंचे व्यक्ति अपनी बाइक को स्टार्ट ही रखता है और वहीं उससे एक पीले रंग का टीशर्ट पहना युवक मिलता है. इसके बाद पीले रंग की टीशर्ट पहना युवक बाइक सवार व्यक्ति से मिल कर रौनक केडिया की दुकान की तरफ पैदल बढ़ता है.

रौनक से टकराया युवक, दूसरे को किया इशारा

इस बीच बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक लेकर प्राचीन शनि मंदिर गली के ठीक सामने कुंज लाल लेन गली में बाइक लगाता है और गली के मुहाने पर खड़ा होकर पीले रंग की टीशर्ट पहने युवक को देखता रहता है. इसी बीच पीले रंग की टीशर्ट पहना व्यक्ति दुकान बंद करने के बाद छाता लेकर लौट रहे राैनक से शिव प्रिया मेडिकल के सामने टकरा जाता है और उसे देख रहे व्यक्ति की ओर से इशारा करता है.

40 सेकेंड में रौनक को गोलियों से छलनी करके भागे बदमाश

इधर, रौनक टकराये व्यक्ति पर ध्यान नहीं देता है और आराम से छाता लेकर अपनी गली में मुड़ जाता है. रौनक के गली घुसते ही मुहाने पर खड़ा युवक भी गली में प्रवेश करता है और ठीक 40 सेकेंड के बाद दौड़ कर गली से बाहर सामने गली में जहां उसकी बाइक लगी रहती है उस ओर चला जाता है. यहां कुंज लाल लेन होते हुए ही भीतर से बाजर की ओर फरार हो जाता है. इधर, पीली टीशर्ट पहना युवक भी कोतवाली चौक की तरफ आराम से चलते हुए निकल जाता है.

रौनक के पिता कुछ ही मिनट बाद गली में गए

घटना के दो-तीन मिनट बाद ही रौनक के पिता बलराम केडिया भी आराम से टहलते हुए गली में जाते हैं. जिसके करीब दस मिनट बाद वह रौनक को अपने स्टाफ और एक अन्य व्यक्ति की मदद से लेकर टोटो पर लेकर इलाज कराने के लिए निकल जाते हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel