लोदीपुर में पिछले कई दिनों से चल रहे उर्स का आज भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दूर दराज से पहुंचे लोग एवं स्थानीय लोग शामिल हुए. आयोजन का उद्देश्य सूफी संत की याद में लोगों को एकजुट करना और धार्मिक एकता तथा प्रेम का संदेश देना था. उर्स की शुरुआत मुख्य धार्मिक प्रार्थना और कव्वाली कार्यक्रम से हुई. प्रसिद्ध धार्मिक गुरु हजरत इमाम अली ने अपने प्रवचन में सूफीवाद की शिक्षाओं और उर्स के आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति ने आयोजन को और जीवंत बना दिया. उर्स के दौरान लंगर और भोजन की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जिससे सभी लोगों को प्रसाद व भोजन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का समापन सामूहिक दुआ और शांति प्रार्थना के साथ हुआ. मौके पर कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे.उन्होंने कहा कि यह उर्स लोदीपुर के लिए न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामुदायिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है. इस अवसर पर अमित आनंद, प्रशांत बनर्जी सहित कांग्रेस के कई अन्य नेता उपस्थित थे.
काली पूजा समिति की बैठकपीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित काली पूजा समिति के बैठक हुई. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक साल के तरह इस वर्ष भी काली पूजा धूमधाम से की जाए. बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. मौके पर राजीव कुमार, संजय जौनपुरी, बृजमोहन टिंबरेवाल, जयप्रकाश नारनौली, सत्यनारायण शर्मा, अशोक कटारुका, मुन्ना चौधरी, मानव चक्रवर्ती, राजन कुमार पांडे, पंकज जायसवाल, रवींद्र गुप्ता, नीरज भगत, अभिषेक कुमार, दिलीप शर्मा सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे.काली पूजा समिति की बैठक आज
प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत स्थित मां वाम काली पूजा को लेकर महासमिति की तैयारी जोरो पर है. महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि चार अक्तूबर को महासमिति की आम बैठक के बाद शुक्रवार की शाम सात बजे से मंदिर परिसर में पूजा महासमिति कार्यकारिणी की बैठक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

