13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी पहुंचे नवगछिया, पकरा विद्यालय में किया विश्राम

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवगछिया पहुंचे.

प्रतिनिधि, नवगछिया

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवगछिया पहुंचे. उनके ठहराव और विश्राम के लिए रामधारी सिंह दिनकर उच्च विद्यालय नवगछिया में स्थल निर्धारित किया गया था. इसके बाद राहुल गांधी पकरा स्थित उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये विशेष विश्राम स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्राम किया. शनिवार की सुबह राहुल गांधी व अन्य नेता कटिहार के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी नवगछिया पहुंचे. इन नेताओं का ठहराव अलग-अलग होटलों में कराया गया. सुरक्षा कारणों से सभी के आवास स्थल को गोपनीय रखा गया था.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो प्रवेज जमाल ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विश्राम स्थल चयन में काफी परेशानियां खड़ी की गईं. उन्होंने बताया कि पहले कचहरी परिसर के लिए अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया. इसके बाद प्रेसिडेंसी स्कूल के पास स्थान की मांग की गयी लेकिन वहां भी अनुमति नहीं मिली अंततः प्रशासन की ओर से पकरा उच्च विद्यालय मैदान को स्वीकृति दी गयी, जहां विशेष पंडाल और व्यवस्था की गयी है. राहुल गांधी के स्वागत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. जगह-जगह कांग्रेसजनों ने अपने नेता का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel