गोराडीह प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरनौध के मैदान पर बुधवार को जनसभा में बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर पलटू चाचा कह कटाक्ष किया और कहा कि बिहार की जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है. इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार से बेरोजगारी खत्म कर दी जायेगी. हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी या रोजगार देने की योजना पर उनकी पार्टी पहले से काम कर रही है. महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए उन्होंने नयी योजना ‘माय बहन योजना’ की घोषणा की. महिलाओं को 30 हजार रुपये की सहायता राशि एक मुश्त उनके खातों में सीधे भेजी जायेगी. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं 17 महीने के लिए सरकार में था, तब पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. मैं 10 लाख रोजगार देने की बात करता था, तब पलटू चाचा कहते थे कि तेजस्वी अपने बाप के घर से पैसा लायेगा क्या. उन्हीं के हाथों से लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिला कर मैंने यह साबित कर दिया कि नीयत साफ हो, तो कुछ भी असंभव नहीं. अब बिहार में दवाई, सिंचाई, पढ़ाई और कर्रवाई की सरकार बनेगी. एक ऐसी सरकार जो जनता की जरूरतों को समझेगी, किसानों को राहत देगी, शिक्षा को मजबूत करेगी और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने भागलपुर के सृजन घोटाले का जिक्र किया और कहा कि इस घोटाले के वर्षों बीत गये, लेकिन आज तक किसी बड़े आरोपित पर कार्रवाई नहीं हुई. हाल ही में कैग की रिपोर्ट में 70 हजार करोड़ रुपये के नये घोटाले का खुलासा हुआ है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है. बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार, अपराध, हत्या और अपहरण का बोलबाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. वह बिहार से वोट लेते हैं और फैक्ट्रियां गुजरात में लगाते हैं. बिहार का युवा मजदूर बन कर गुजरात जाता है. अब समय बदलने वाला है. बिहार का युवा अपने ही राज्य में रोजगार पायेगा. उन्होंने इशारों-इशारों में झारखंड के उद्योग व युवा कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र रजनीश यादव के कहलगांव विधानसभा से संभावित उम्मीदवारी की पुष्टि कर दी, जिससे राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी. मंच पर संजय यादव, डॉ चक्रपाणि हिमांशु, भूदेव चौधरी, अरुण साह, राबिया खातून, रजनीश यादव, तिरुपतिनाथ यादव, बासुकी यादव व नीतेश यादव सहित राजद के कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

