भागलपुर जिला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को नियुक्ति पत्र से वंचित रहे टीआरइ थ्री के सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. जानकारी मिली कि टीआरइ थ्री के कुल 96 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों सफलतापूर्वक काउंसलिंग कराने वाले 135 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र से वंचित थे. बांकी 39 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंचे. जानकारी दी गयी है कि जो अभ्यर्थी अभी भी अपना नियुक्ति पत्र नहीं ले सके हैं वे एक से दो दिनों में कार्यालय आकर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं. दूसरी तरफ सक्षमता वन और टू के भी 30-30 वरीय शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. नहीं की गयी थी शेड की व्यवस्था जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना कार्यालय काउंटर पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा था. काउंटर के आगे किसी प्रकार के शेड की व्यवस्था नहीं थी. जिससे लाइन में खड़े अभ्यर्थी पसीने से तर बतर दिखे. हालांकि, जब अभ्यर्थियों से व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज से ही उनलोगों की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. विभाग उनलोगों को धूप में तपा कर परीक्षा ले रहा है. हमलोग शिक्षक हैं, किसी भी तरह की परेशानी से डरने वाले नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है