गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अनुमंडल परिसर स्थित मैदान में शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने वीआइपी उम्मीदवार प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में रोजगार सृजन और युवाओं को सम्मानजनक काम देना ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने वीआईपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसी दौरान उन्होंने मंच पर प्रेम सागर को माला पहनाकर सम्मानित किया. सभा के दौरान भारी भीड़ और जोश के बीच सुरक्षा व्यवस्था भी चुनौतीपूर्ण रही. तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बैरिकेड तोड़कर मंच के करीब पहुंच गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया. इस अवसर पर वीआइपी जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, राजद के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव, राजेंद्र यादव, नंदलाल यादव, गौरीशंकर राय आदि मौजूद थे. सरकार बनी तो 15 सौ रुपये मिलेगा पेंशन : तेजस्वी प्रतिनिधि, सन्हौला कहलगांव विधानसभा के राजद प्रत्याशी रजनीश यादव के पक्ष में तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सनोखर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी, किसानों को मुफ्त बिजली, पेंशन 15 सौ समेत अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. वहीं आइटी गुप्ता ने कहा कि सभी पान समाज के लोग लालटेन पर वोट देकर तेजस्वी को सीएम बनाने की बात कही. झूठी पार्टी है भाजपा फोटो सं-1 प्रतिनिधि, अकबरनगर. सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के श्रीरामपुर अकबरनगर के मैदान में शुक्रवार को राजद प्रत्याशी चंदन सिन्हा के समर्थन में बिहार के तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि बिहार में अब परिवर्तन का समय आ गया है. भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा एक झूठी पार्टी है, जिसने बिहार को बेरोजगार बना दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ चक्रपाणी हिमांशु ने की, जबकि मंच संचालन मो मेराज ने किया. मौके पर महागठबंधन के जिला व प्रखंड स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. जनता से राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. तेजस्वी को सुनने जेपी कॉलेज में उमड़ी भीड़ फोटो भी है प्रतिनिधि, नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर में शुक्रवार को महागठबंधन समर्थित वीआइपी पार्टी के उम्मीदवार अर्पणा कुमारी के समर्थन में तेजस्वी यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी यादव को सुनने व देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

