18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेपर प्रेजेंटेशन में प्रियंका मधु को प्रथम पुरस्कार

बीएन कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया

भागलपुरबीएन कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. इकोसिस्टम रेस्टोरेशन विषय पर आधारित सेमिनार के दूसरे दिन पांच टेक्निकल सत्र का संचालन हुआ. हर टेक्निकल सत्र में देश व विदेश के कई नोट स्पीकर एवं रिसोर्स पर्सन ने व्याख्यान दिये. प्रियंका मधु को पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम व टीएनबी लॉ कॉलेज की डॉ बबिता कुमारी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.

भौतिकी विभाग के हेड प्रो कमल प्रसाद ने नैनोटेक्नोलॉजी का एनवायरनमेंट रेमेडीएशन पर व्याख्यान दिया. जबकि टीएनबी के डॉ राजीव कुमार सिंह ने इथेनॉल का वायुमंडल पर होने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने पेपर प्रेजेंटेशन भी किया. अध्यक्षीय संबोधन में टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति सह सेमिनार के संरक्षक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने सेमिनार के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रो अवध किशोर राय, प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह, प्रो यूएन झा, प्रो फारूक अली आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर डॉ अंबिका कुमार, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ आरती कुमारी, डॉ बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ फिरोज आलम आदि मौजूद थे.

अनाथालय के बच्चों की सेवा करने वाली सहयोगी एवं सेविका सम्मानित

महिला दिवस पर शनिवार को रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय नाथनगर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रीति शेखर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कल्याणी पांडेय, वीणा भगत, राम रतन चूड़ीवाला, सजय झा रहे. कार्यक्रम के दौरान अनाथालय के बच्चों की सेवा करने वाली सहयोगी एवं सेविका के रूप में कुमारी अनुश्री, बबीता देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, रजनी मुर्मू, रूपा देवी, रेखा देवी, रेशम रानी समेत कई महिलाओं को अंगवस्त्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि अनाथालय की सेविका बहनों ने सेवा का उत्कृष्ट मापदंड स्थापित किया है. इस कारण वहां के बच्चों को कभी भी अपने वास्तविक माता-पिता की कमी नहीं खलती. ये सेविका बहनें अपनी ममता रूपी आंचल में बच्चों की बहुत अच्छे तरीके से पालन-पोषण कर रही हैं, जो अनुकरणीय है. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव शारदानंद मिश्रा, कार्यकारिणी समिति सदस्य टिंकू यादव, सदस्य वंदना झा, उपसचिव दिनेश यादव, दीपराज भारती, विश्वनाथ प्रसाद एवं अनाथालय के सभी कर्मी एवं बच्चे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel