ब्रजेश, भागलपुर सर्किट हाउस में अब प्रवेश करने पर पूछा जायेगा कि बताइए आपको क्या काम है और किस तरह से आपकी मदद कर सकते हैं. यानी, प्रवेश करने पर रिसेप्शनिस्ट से ””””वेलकम”””” होगा. सिटी के इस इकलौते अतिथि गृह (सर्किट हाउस) को अब निजी हाथों में सौंपी जायेगी. प्रशासनिक स्तर से इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. चयनित आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास दो दर्जन से अधिक अपनी मैनपावर की टीम होगी, जिसमें रिसेप्शनिस्ट भी शमिल होंगे. आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास साफ-सफाई से लेकर खान-पान तक की जिम्मेदारी रहेगी. यही नहीं, फूल-पौधे की देखभाल से लेकर सिंचाई तक एजेंसी को ही करना होगा. समय-समय पर नये-नये फूल-पौधे लगाकर सुंदर और हर्बल बगीचा विकसित करना एजेंसी के लिए अनिवार्य होगा. जिला अतिथिगृह के सभी भवनों के सभी कमरें, बरामदा, शौचालय, दीवार के किनारे लगे टाइल्य, सभी फर्नीचर एवं उपकरण, लाइट पंखे, खिड़कियों के किनारे लगे ग्रील, दरवाजे के बाहर एवं अंदर का भाग, सीढ़ियां, रैंप सभी आउटसोर्स एजेंसी के हवाले किया जायेगा. एजेंसी को पवऊर्श की सफाई लगातार की जानी है. किसी भी समय फर्श गंदा नहीं रखना होगा. मेंटनेंस के लिए कर्मियों की संख्या निर्धारित जिस एजेंसी का चयन होगा, उनके पास मैनपावर को देखा जायेगा. दरअसल, खानसामा चार, अटेंडेंट आठ, हेल्पर दो, मैनेजर एक, सफाइकर्मी तीन, सुपरवाइजर दो, माली एक, बिजली मिस्त्री एक, प्रहरी दो, रिसेप्शनिस्ट एक एवं वासरमैन एक निर्धारित किया गया है. वेलकम कीट की होगी आपूर्ति एजेंसी को वेलकम कीट की आपूर्ति करनी होगी. अतिथि गृह में ठहरे हुए अतिथियों के लिए हिंदी व अंग्रेजी समाचार पत्र, प्रसाधन, वेलकम टीम की वस्तुओं में साबुन, तेल, शैंपू, ब्रश, पेस्ट, स्लीपर, समाचार पत्र स्टैंड आदि की आपूर्ति अनिवार्य है. ये काम करने होंगे – साफ-सफाई – परिसर में दो अलग-अलग रंग के डस्टबिन जिसका आकार दो फीट से कम नहीं होगा. – बाहरी परिसर में लगे पेड़ों का समय-समय पर रंग-रोगण – धुलाई – खान-पान – जेनरेटर – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं विद्युत उपकरणों का रखरखाव निगरानी के लिए प्रशासन करेगी इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति सर्किट हाउस और आउटसोर्स एजेंसी के कार्यों की निगरानी के लिए प्रशासन इंचार्ज या केयर टेकर की प्रतिनियुक्ति करेगी. यह पूरे संचालन व्यवस्था की निगरानी करेगा. कमरे का आरक्षण जिला प्रशासन के हाथों में रहेगा अतिथि गृह कमरों का आरक्षण पूर्ववत जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा. किराये से प्राप्त राशि सरकारी खजाने में जमा की जायेगी. तीन अक्तूबर को खोली जायेगी निविदा जिला नजारत शाखा की ओर से निविदा जारी की गयी है. तकनीकी एवं वित्तीय निविदा अलग-अलग मुहरबंद लिफाफे में स्वीकार किया जायेगा. निविदा तीन अक्तूबर को प्राप्त की जायेगी और इस तिथि पर ही खोली जायेगी. किसी कारणवश अगर निविदा प्राप्त नहीं होगी, तो इसके लिए प्राप्त करने और खोलने के लिए अगली तिथि छह अक्तूबर रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

