एसएम कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य प्रो निशा झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और माहौल को बनाए रखने के लिए सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. प्राचार्या ने कहा कि एसएम कॉलेज टीएमबीयू का प्रतिष्ठित एवं प्रीमियर महिला महाविद्यालय है, जहां कॉमर्स को छोड़कर सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. यह गर्व की बात है कि इतने विषयों में पीजी की सुविधा विश्वविद्यालय के किसी अन्य महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं है. प्राचार्या ने बताया कि रूटीन के अनुसार कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हो रहा है, जिसकी वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रही हैं. विभागीय प्रगति रिपोर्ट के आधार पर भी पठन-पाठन की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है. शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी मजबूती दी जा रही है. उन्होंने सभी विभागों को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वाद-विवाद, लेखन, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताओं तथा सामयिक विषयों पर व्याख्यान आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ कुमार प्रभात चंद्रा, डॉ अंजू कुमारी, डॉ नाहिद इरफान, डॉ आशा ओझा, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ अमृता प्रियंवदा, डॉ सुप्रिया शालिनी, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ लोकेश कुमार, डॉ मिथलेश तिवारी, डॉ चैतन्या सी. दामू सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक के संचालन में सहायक कानन राजू ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

