22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. छठ पर्व की तैयारी जोरों पर: देर शाम तक घाट समतलीकरण जारी

महापर्व छठ को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद पूरी तरह सक्रिय हो गई है

महापर्व छठ को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद पूरी तरह सक्रिय हो गई है. शुक्रवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने देर शाम तक विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित को कई दिशा-निर्देश दिए. कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. मुख्य पार्षद ने शुक्रवार को नारायणपुर पश्चिम टोला घाट, सुराहा बांध, नारायणपुर घाट, अबजूगंज, नई सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट और कृष्णगढ़ घाट का निरीक्षण किया. कहा कि प्रत्येक घाट पर प्रकाश व्यवस्था, सफाई, चूना व ब्लिचिंग का छिड़काव, तथा पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. मुख्य पार्षद ने बताया कि छठ पर्व की मर्यादा और स्वच्छता को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक मांस-मछली की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में सभी दुकानदारों को निर्देशित कर दिया गया है. कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम छठ पर्व को लेकर दिन-रात जुटी हुई है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशमय वातावरण मिल सके. मौके पर पार्षद मोहम्मद इसराइल, संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी और सुभाष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel