बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल इकाई नगर निगम भागलपुर का अंचल सम्मेलन शुक्रवार को जिला आईटी सेल प्रभारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन का विषय प्रवेश अंचल संयोजक आशीष रमन ने किया. जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने खुला सत्र और जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रभात कुमार झा को अंचल इकाई नगर निगम का अध्यक्ष चुना गया. जबकि आशीष रमन को अंचल अध्यक्ष, अंजु कुमारी को सचिव और दिलीप कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गयी.
सीबीएसई ने अपर आइडी अनिवार्यता में दी छूट
भागलपुर – सीबीएसई ने एलओसी आवेदन में अपर आइडी अनिवार्यता से स्कूलों को राहत दी है. तकनीकी कारणों से आइडी न बनने पर छात्र के स्थान पर एनओआइएन लिखने का निर्देश दिया गया है. इससे आवेदन प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी और छात्रों की पढ़ाई निर्बाध जारी रह सकेगी.भागलपुर – पटना के स्कूल में छात्रा की आत्मदाह की कोशिश के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. अब लंच और खेल के समय शिक्षक बच्चों के साथ रहेंगे और उनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. स्कूल परिसर और शौचालय की रोजाना सफाई सुनिश्चित की जाएगी. बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

