टीएमबीयू में हाेमसाइंस के नये असिस्टेंट प्राेफेसर की पाेस्टिंग अब उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के बाद होगी. संगीत के शिक्षकाें की पाेस्टिंग भी सर्टिफिकेट की जांच के बाद ही हाेगी. जबकि विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो जवाहर लाल के कार्यकाल में ही विवि ने हाेमसाइंस के शिक्षकाें की पोस्टिंग के लिए सूची तैयार कर ली थी. तब उस समय अनुभव व दिव्यांगता प्रमाणपत्राें की जांच का निर्णय लिया गया था. वहीं, संगीत के शिक्षकाें का पैनल व उनके जरूरी दस्तावेज विवि को प्राप्त हो गया है. रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने बताया कि बिना सर्टिफिकेट जांच पूर्व में हाेमसाइंस के शिक्षकाें की पाेस्टिंग की तैयारी कर ली गयी थी. इसके लिए सूची तैयार कर ली गयी थी. कहा कि मामले की जानकारी प्रभारी कुलपति दिया है. विवि प्रशासन ने निर्णय लिया कि पाेस्टिंग से पहले सर्टिफिकेट की जांच करायी जायेगी. उधर, संगीत में जितने शिक्षक टीएमबीयू के लिए चयनित हुए हैं, उनकी काउंसिलिंग के साथ दस्तावेजों जांच करायी जायेगी. दूसरी तरफ होमसाइंस के शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजभवन को पोस्टिंग नहीं किये जाने पर लिखित शिकायत की है. लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

