नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली. शुक्रवार को डॉग स्क्वायड टीम की संयुक्त छापेमारी में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन के कई मामले उजागर हुए. छापेमारी में कई स्थानों पर छिपा कर रखी गयी देसी शराब जब्त की गयी. मौके पर कुछ उपकरण और सामग्री बरामद की गयी, जिनका उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जा रहा था. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. एसपी ने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त है और आगे भी ऐसे छापेमारी अभियान लगातार चलाये जायेंगे. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके.
शराब कारोबार की सूचना पर पुलिस की छापेमारी
भागलपुर शहर के वार्ड 46 के नया चक पुराना शंकर गैस गोदाम स्थित गली में प्लॉटर राजकुमार रंजन के घर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस शाम लगभग 5.30 पहुंची और रात 11.45 बजे लौटी. हालांकि राजकुमार रंजन को पुलिस नहीं ढूंढ पाई. पुलिस का कहना था कि यहां उसे शराब का कारोबार होने की सूचना मिली थी. इसलिए पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के लिए विभिन्न थानों की पुलिस और डीआईयू की टीम भी पहुंची थी. मीडिया के पहुंचते ही पुलिस टीम वहां से चली गयी. सिटी सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में शराब की खाकी तीन बोतलें मिलीं. इधर सूत्रों ने बताया कि राजकुमार रंजन पर जमीन की बिक्री के मामले में केस दर्ज था. इस मामले में पूर्व में हुए केस में कोर्ट से वारंट जारी हो गया था. इसी सिलसिले में पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है