भागलपुर पुलिस ने बीते दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन संगीन लूट कांड के मामलों में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी गौरीपुर निवासी मो शब्बीर खान और खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के छोटी मलिया निवासी मो जमील आलम है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त 200 सीसी की पल्सर प्रीमियम बाइक, हेलमेट, लूट किया गया चलान बुक, पम्प सेट बिल, मो सब्बीर के घर से कजरैली थाना कांड में लूटा गया झोला बरामद किया गया है जिसमें लूटा गया सात चार्जर, एग अंगूठी और हनुमानी चकती भी बरामद किया गया है. बाइपास थाने में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी के संदर्भ में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को बाइपास थाना क्षेत्र के नारायणपुर मनसकामना मंदिर के पास से पिकअप वाहन से 20 हजार रुपये नकद, चांदी की चक्की और चालान बुक की लूट हुई थी. चार सितंबर को हबीबपुर थाना क्षेत्र के धर्मकांटा के पास संतोष कुमार से मोबाइल, एटीएम और पांच हजार रुपये लूट लिये गये थे. इसी दिन कजरैली थाना क्षेत्र अमरपुर थाना क्षेत्र के कवरैली गांव के पास बांका के अमरपुर निवासी शशांक कुमार से 40 हजार रुपये नकद, मोबाइल, सोने की अंगूठी और चक्की आदि की लूट हुई थी. तीनों कांडों में दोनों आरोपियों की संलिप्तता थी. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि कांड में शामिल अन्य आराेपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

