प्रतिनिधि, कहलगांव
प्रखंड के मिल्की जगन्नाथपुर में लेबर कॉन्ट्रेक्टर कन्हाई मंडल की हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 28 मार्च से लापता कन्हाई मंडल का शव दो दिन पूर्व उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर एक कुएं से बरामद किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी और अब इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपित मिल्की जगन्नाथपुर निवासी मुरलीधर महतो उर्फ मुरारी, जितेंद्र मुसहर आदि शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में मुरलीधर और जितेंद्र ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.पारिवारिक तनाव बनी हत्या की वजह
डीएसपी कहलगांव कल्याण आनंद ने बताया कि मुख्य आरोपी कपिल मुसहर, कन्हाई मंडल के यहां सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. मृतक का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान मृतक और कपिल की पत्नी सुरजी देवी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. कपिल को इस बात का संदेह था, जिससे वह तनाव में रहने लगा. घटना की रात कन्हाई मंडल कपिल के घर पहुंचा, जहां पहले से ही कपिल, जितेंद्र और मुरलीधर मौजूद थे. चारों ने मिलकर शराब पी. उसी दौरान मुरलीधर को सिगरेट लाने के बहाने बाहर भेज दिया गया. जब वह वापस लौटा, तब तक कपिल, जितेंद्र और सुरजी देवी ने मिलकर तकिए से मुंह दबाकर कन्हाई मंडल की हत्या कर दी. शव को बाद में गांव में ही मुरलीधर खेत में स्थित कुएं में फेंक दिया. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च को कन्हाई मंडल के परिजन द्वारा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद स्थानीय सूचना के आधार पर पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ है. फिलहाल सभी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है