11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत मामले में जांच के लिये कहलगांव पहुंची पुलिस

तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य सड़क स्थित निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर बने फ्लैट के कमरे में एक प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य सड़क स्थित निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर बने फ्लैट के कमरे में एक प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में घटनास्थल पर पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान लापरवाही की बात भी सामने आयी थी. इसके बाद मामले में अब भी विभिन्न बिंदुओं पर जांच होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को पुलिस को सौंप दिया जायेगा. इससे पूर्व भागलपुर पुलिस की एक टीम मामले की जांच को लेकर मृतक रौशन भारती के परिजनों से मिलने कहलगांव पहुंची. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस युवक और किशोरी के बीच रिश्ते को लेकर कई जानकारियां जुटा रही है. इधर, पुलिस को दोनों के मोबाइल फोन से भी कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे कि दोनों के बीच बीते कुछ महीनों से चल रहे प्रेम प्रसंग उजागर हुई है. वहीं मामले में पुलिस को अब तक रौशन और किशोरी के मोबाइल का सीडीआर रिकॉर्ड नहीं मिला है. इधर, मृतकों के परिजनों ने शुक्रवार को दिन में तातारपुर थानाध्यक्ष से संपर्क किया था और मामले को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में जानकारी ली. पुलिस भी पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि रौशन की बहन की एक दोस्त ने किशोरी से उसका संपर्क करवाया था. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया था. हालांकि, रौशन के परिजनों का मानना है कि रौशन बहुत ही नरम स्वभाव का युवक था. जोकि आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता था. दोनों में किसी ने अपने परिजनों से अपने रिश्ते के बारे में कभी चर्चा नहीं की थी. जबकि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में इस बात स्पष्ट उल्लेख है कि दोनों के अलग-अलग जाति के होने की वजह से वे साथ नहीं रह सकते थे, इसलिए उन दोनों ने साथ में जान देने का फैसला किया. बता दें कि कुछ साल पहले स्टेशन के समीप उसी एमएम होटल में वहीं के दो कर्मियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी. बाद में मामले में अंगीठी जलाने और धुआं की वजह से मौत होने की बात का खुलासा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel