शहर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. शहर में पांच प्रतिबंधित मार्गों पर विभिन्न गलियों और चौक-चौराहे के पास 90 ड्रॉप गेट तैयार किया गया है. सभी गेट पर पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की तैनाती रहेगी. मालूम हो कि शहर में कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक तक, मनाली चौक से तिलकामांझी चौक तक, तिलकामांझी चौक से जिरोमाईल चौक होते हुए कॉलेज गेट तक, वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक और वंशीटीकर चौक से जिरोमाईल चौक होते हुए चम्पारण मीट हाउस तक प्रतिबंधित मार्ग घोषित किया गया है. शहर में अलग-अलग रूटों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सभी पार्किंग स्थल पर भी पुलिस कर्मियों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. दूसरी तरफ विक्रमशिला सेतु, पथ एवं एनएच 80 पर भारी वाहनों और बड़े वाहनों के प्रवेश को निषेध किया गया है. देर रात से ही सेतु की ओर नवगछिया की ओर से आने वाले वाहनों को जीरोमाइल नवगछिया में रोक दिया जाएगा, तो दूसरी तरफ एनएच 80 की ओर से आने वाले वाहनों को भी देर रात में ही घोघा में रोक दिया जाएगा. पीएम मोदी की सभा को देखते हुए कुछ प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी है. दिन भर हवाई अड्डा में रही पुलिस पदाधिकारियों की आवाजाही हवाई अड्डा में तैयारियों को लेकर दिन भर पदाधिकारियों की आवाजाही होती रही. भागलपुर सहित आसपास के जिले के पदाधिकारी भी सभा स्थल पर कैंप कर रहे थे. देर शाम जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य व्यवस्था की समीक्षा की है. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

