11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पुलिस ने स्मैक के साथ पकरा से आरोपित को गिरफ्तार किया

नवगछिया थाना की पुलिस ने स्मैक के साथ पकरा दोनियाटोला से नंदन सिंह को गिरफ्तार किया.

नवगछिया थाना की पुलिस ने स्मैक के साथ पकरा दोनियाटोला से नंदन सिंह को गिरफ्तार किया. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि पकरा दौनियाटोला के कुंदन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने उसे हिरासत में लेेकर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पकरा दौनिया टोला का नंदन सिंह बताया. पुलिस ने आरोपित की तलाशी ली, तो उसके पेंट की जेब के बाए पॉकेट से एक स्टील का चुनौटी का डिब्बा के अन्दर अल्युमिनियम पेपर में वार्प किया कुल 24 पीस स्मैक जैसा पदार्थ, जिसका वजन डिजिटल वेट मशीन से करने पर वार्प सहित 2.93 ग्राम व बिना वार्प के केवल स्मैक का वजन 1.90 ग्राम पाया गया. बरामद स्मैक को डीडी किट से जांच करने पर स्मैक पॉजिटिव पाया गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर स्मैक जब्त किया. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उत्सव मना कर सीखते हैं धर्मनिरपेक्षता : आशुतोष मिश्र

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में दीपावली व छठ अवकाश से पूर्व दीपोत्सव मनाया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि विद्यालय के बच्चे सभी धर्मों के त्योहार मना कर धर्मनिरपेक्षता की समझ विकसित करते हैं और समाज को आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं. विद्यालय में क्रिसमस, ईद, गुरु पूर्णिमा, दीपावली, करमा-धरमा समेत सभी पर्व उत्साहपूर्वक मनाये जाते हैं, ताकि छात्राएं उनके महत्व को समझ सकें और अधिगम से जोड़ सकें. दीपोत्सव पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका शारिका निगार, फूल कुमारी, कर्मी राजकिशोर, वृंदा, रिंकू व सुशीला ने छात्राओं संग मिल कर मिट्टी के दीप जलाये और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. सभी नागरिकों से दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की.

जगदीशपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में दीपावली व छठ अवकाश से पूर्व दीपोत्सव मनाया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि विद्यालय के बच्चे सभी धर्मों के त्योहार मना कर धर्मनिरपेक्षता की समझ विकसित करते हैं और समाज को आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं. विद्यालय में क्रिसमस, ईद, गुरु पूर्णिमा, दीपावली, करमा-धरमा समेत सभी पर्व उत्साहपूर्वक मनाये जाते हैं, ताकि छात्राएं उनके महत्व को समझ सकें और अधिगम से जोड़ सकें. दीपोत्सव पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका शारिका निगार, फूल कुमारी, कर्मी राजकिशोर, वृंदा, रिंकू व सुशीला ने छात्राओं संग मिल कर मिट्टी के दीप जलाये और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. सभी नागरिकों से दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel