घोघा थाना क्षेत्र के ओलपुरा गांव में जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने अवधबिहारी पाठक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अवधबिहारी पर दो भाइयों की हत्या का आरोप है. बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में अवधबिहारी का उपचार मायागंज भागलपुर में चल रहा था, जहां से घोघा पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लेकर थाने आयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लेने से पहले आरोपित भागने के फिराक में था. जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में सोमवार की रात तीन भाइयों में चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें दो की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी थी. वहीं दूसरी ओर, पूरे गांव में गुरुवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा. लोगों में आपसी बंटवारा में हुई मौत से सबक लेने की बात हो रही है. लोगों का कहना है कि जमीन अपनी जगह पर रह गयी और दो भाइयों की जान चली गयी और तीसरा जेल पहुंच गया. मृतक के घर की स्थिति ऐसी थी कि शव को न चार कंधा मिला और न ही सनातन संस्कृति का सम्मान. अंत में ट्रैक्टर पर शव लादकर ग्रामीणों की मदद से श्मशान घाट पहुंचाया गया. इधर, ग्रामीणों की माने तो विवाद लंबे समय से तल रहा था, लेकिन बात सिर्फ विवाद तक ही रह जाता था. ग्रामीणों के अनुसार, बड़े भाई जयप्रकाश पाठक और अवधबिहारी पाठक में जमीन को लेकर विवाद था. बंटवारे में बड़े दोनों भाई जयप्रकाश पाठक और शंभू पाठक रुचि नहीं लेते थे. तीसरे नंबर के भाई गोपाल पाठक दिल्ली में परिवार सहित रहते हैं. मृतक नीरजकांत पाठक चौथे नंबर पर थे, जिसकी शादी तो हुई थी, लेकिन पत्नी साथ नहीं रहती है. पांचवें नंबर के भाई गणेश पाठक अविवाहित था और उसकी मानसिक स्थिति बेहतर नहीं हैं, जो छठे नंबर के भाई अवधबिहारी के साथ ही रहता है. वहीं छोटा भाई मृतक हरिद्वारका उर्फ गोडेस पाठक कुछ दिनों से नीरज और बहन किरण तिवारी के साथ रह रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि बहन किरण की एंट्री से घर का माहौल और बिगड़ गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

