भागलपुर
तिलकामांझी चौक के समीप एसएसपी आवास की बाउंड्री के पास कार लगाने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर प्रतीक झुनझुनवाला ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही. घटना रविवार देर शाम की है. जब प्रतीक झुनझुनवाला अपनी पत्नी को लेकर एसएसपी आवास के सामने अस्पताल जा रहे थे. आनन-फानन में उन्होंने अपनी कार एसएसपी आवास की बाउंड्री के पास रोक दी. यह देखते ही एक पुलिसकर्मी उनकी तरफ दौड़ा और बदसलूकी करते हुए कार को हटाने को कहने लगा. उन्होंने जब पत्नी के बीमार होने की बात कही तो पुलिसकर्मी ने उन्हें थाना ले जाने को कहा. देखते ही देखते मामला और बिगड़ गया. घटना की जानकारी पाकर तिलकामांझी थानाध्यक्ष भी अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और कार सहित उन्हें थाना चलने को कहा. जिस पर उन्होंने पदाधिकारी को बताया कि बाउंड्री के पास कहीं भी नो पार्किंग का बोर्ड उन्हें नहीं दिखा था. जिसकी वजह से उन्होंने अपनी कार वहां लगा दी थी. तिलकामांझी थाना के पदाधिकारी ने बताया कि नो पार्किंग को लेकर फाइन की कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

