36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: भागलपुर में गोलियों से भूनकर प्लॉटर की हत्या, पहले तीन गोली पीठ पर और फिर सिर में मारी गोली

Bihar Crime News: भागलपुर में एक प्लॉटर की हत्या अपराधियों ने गोलियों से भूनकर कर दी. युवक को पहले पीठ में तीन गोली मारी गयी और उसके बाद जब वो जमीन पर गिरा तो उसके सिर में बदमाशों ने गोली मार दी. परिजनों ने जमीन विवाद का मामला सामने लाया है.

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित धोबिया काली स्थान रोड पर सुनसान जगह पर मंगलवार रात सड़क किनारे एक युवक की चार गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ भागे. पर उससे पहले ही अपराधी वहां से भाग चुके थे. घटना की सूचना पहले हबीबपुर पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी सहित हबीबपुर और मधुसूदनपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

प्लॉटिंग में बकाया पैसों के विवाद का आरोप

घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची लेकिन काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी. बाइक के नंबर से मृतक की पहचान राकेश कुमार सिंह के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश प्लॉटिंग का काम करता था और आरोप लगाया कि प्लॉटिंग में बकाया पैसों के विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी. उन्होंने मामले में कटघर निवासी कुणाल सिंह, बैजानी निवासी दिपेश सिंह और गौराचौकी स्थित टोटो शोरूम के संचालक गौतम कृष्णा पर बकाया 50 लाख रुपये को लेकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

पहले 3 गोली पीठ में,फिर सिर में मारा

जिस तरीके से गोली मारी गयी है उससे यह स्पष्ट है कि किसी ने भरोसे में लेकर उसे बुलाया था. बातचीत करते हुए ही उसे गोली मार दी गयी. मृतक के पीठ पर तीन गोली लगी थी, वहीं एक गोली सिर पर आंख के बगल में लगी थी. बाइक स्टैंड पर लगी हुई मिली तो पुलिस ये मानकर चल रही है कि गोली चलने से पहले किसी परिचित ने उसे रोका होगा और बाद में पीछे से गोली मारी गयी. जब राकेश जमीन पर गिरा तो उसके बाद अपराधियों ने उसके सिर पर गोली चलायी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में RJD के जिला उपाध्यक्ष को पिस्तौल सटाकर लूटा, सुल्तानगंज में बेखौफ बदमाशों का आतंक
परिजनों का आरोप- 50 लाख रुपए कमीशन विवाद में हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि दो करोड़ रुपये में मौसी की जमीन को बिकवाया था. 50 लाख रुपए कमीशन की डील हुई थी लेकिन राकेश को 50 लाख रुपये देने में आनाकानी करने लगे थे. वहीं मृतक के भाई राकेश कुमार सिंह के भाई मोनू का थानों में लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है. उसका एक हाथ भी बमकांड में उड़ चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें