मुक्ति निकेतन भागलपुर की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में बाल विवाह मुक्त भागलपुर बनाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान संगठन की ओर से बाल विवाह मुक्त भागलपुर बनाने का संकल्प लिया. जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, लोक नाथ उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय भवानीपुर देसरी में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. निदेशक डॉ चिरंजीवी कुमार सिंह ने कहा कि यह सौ दिवसीय गहन अभियान देश की दिशा बदलने वाला साबित होगा और हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य के करीब लायेगा. सदियों से हमारी बेटियों को अवसरों से वंचित किया गया है और विवाह के नाम पर उन्हें अत्याचार, शोषण और बलात्कार की ओर धकेला गया है. जन प्रतिनिधियों, सरकारी विभागों, कानून लागू करने वाली एजेंसियों और समुदायों का अभूतपूर्व तरीके से एक साथ आना, बाल विवाह के खात्मे के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता और प्रयासों को नई ऊर्जा व रफ्तार देगा. इसका पहला चरण 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्कूलों, कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता के प्रसार पर जोर रहेगा. एक जनवरी से 31 जनवरी के बीच दूसरे चरण में मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जैसे धार्मिक स्थलों पर जहां विवाह संपन्न कराए जाते हैं, बैंक्वेट हाल, और बैंड वालों जैसे विवाह में सेवाएं देने वालों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. तीसरा और आखिरी चरण आठ मार्च तक चलेगा. इसमें बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों, नगरपालिका के वार्डों और समुदाय स्तरीय भागीदारी पर प्रमुखता से ध्यान दिया जायेगा. कार्यक्रम में मुक्ति निकेतन भागलपुर के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार, नवल किशोर, विपिन कुमार, दीपक सिंह और हेमा कुमारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

