वरीय संवाददाता, भागलपुर
राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला में अध्यक्ष पद के लिए 165 ग्राम पंचायतों में, सचिव के लिए 175 ग्राम पंचायतों में एवं कोषाध्यक्ष के लिए 29 ग्राम पंचायतों में आवेदन किया गया था. आवेदन के आधार पर चुनाव कर चयन किया जाना था लेकिन भागलपुर जिला के कुल 73 ग्राम पंचायत में अध्यक्ष, 63 ग्राम पंचायतों में सचिव तथा 209 ग्राम पंचायतों में कोषाध्यक्ष के लिए आवेदन नहीं आये थे.जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि ऐसे में फिर से 12 सितंबर तक ऑनलाइन निबंधन के लिए पोर्टल लिंक खोला गया है. उसी पंचायत के 14–45 वर्ष के खिलाड़ी-प्रशिक्षक, खेल प्रेमी 12 सितंबर तक निबंधन करा सकते हैं. एक से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में उक्त पंचायत में चुनाव के माध्यम से चयन किया जायेगा. सबौर प्रखंड के ग्राम पंचायत बरारी, लोदीपुर, शंकरपुर में अध्यक्ष पद के लिए एवं फरका, खनकित्ता, चंदेरी, परघरी, बैजलपुर, रजंदीपुर, लैलख में सचिव पद एवं सभी पंचायत में कोषाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं. अन्य सभी प्रखंडों की चुनाव की जाने वाली सूची जिला खेल कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

