बीएन कॉलेज की मेजबानी में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी साह, मधेपुरा विवि के रजिस्ट्रार प्रो अशोक ठाकुर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार, प्राचार्य डॉ दीपो महतो, सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष, डॉ दिनकर ने संयुक्त रूप से किया. इसमें सात टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, पूरणमल बाजोरिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अंबा कॉलेज, जीबी कॉलेज व एसएसवी कॉलेज कहलगांव की टीम शामिल है.
फाइनल आज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

