भागलपुर कार्मेल स्कूल की छात्राएं अर्पिता दास, जिया कुमारी व कृतिका आनंद गुजरात में हाेने वाली खेलाे इंडिया विमेंस लीग में भाग लेने के लिये गुरुवार को रवाना हुईं. जिला वुशू संघ के महासचिव व कार्मेल स्कूल के प्रशिक्षक राजेश कुमार साह ने बताया कि सात अप्रैल तक राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी गांधीनगर गुजरात में राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर खेलो इंडिया विमेंस लीग में भाग लेने के लिए कार्मेल स्कूल की बारहवीं साइंस की छात्राएं बिहार टीम के साथ रवाना हुईं. लीग में अर्पिता दास चांग छवान ग्रुप, जिया कुमारी ताईची ग्रुप व कृतिका आनंद नान छवान ग्रुप में भाग लेगी. बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्राओं काे प्राचार्य सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष तपन घोष, शाहिद रजा जमाल, राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है