एनएच-80 के निर्माण के दौरान पाइप फटने से नगर पंचायत के वार्ड एक से लेकर 13 तक में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है. पहले तीन दिन मोटर खराब होने से आपूर्ति बाधित थी. जब मोटर ठीक कर लगाया गया, तो पाइप फट गया. पानी नहीं मिलने से शहर के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बोतलबंद पानी से प्यास बुझा रहे हैं. स्थानीय संदीप रूंगटा, देवेंद्र कुमार, आशीष कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, संतोष सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन साफ-सफाई, पानी आदि मूलभूत सुविधा मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रही है. पेयजलापूर्ति बाधित रहने के कारण शहर के लोगों में रोष है. पर्व त्योहार का समय होने से लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है. पीएचईडी के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि मोटर को ठीक कराने के बाद जलापूर्ति शुरू की गयी थी, लेकिन एनएच के निर्माण के दौरान कुछ जगहों पर मेन पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी है. पाइप की मरम्मत एनएच ही करायेगा. एनएच के अधिकारी ने बताया कि पीएचईडी सूचित कर दिया गया है. हम सहयोग करने को तैयार हैं.
किसानों को मशरूम उत्पादन का मिला प्रशिक्षण
कृषि प्रद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के सौजन्य से गुरुवार को सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के बोडा पाठकडीह पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. महिला किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार मधु ने बताया कि मशरूम तकनीक सीखने से महिलाएं घर बैठे एक आमदनी का जरिया निकल सकती है और अपने परिवार को न्यूटरीशनल भोजन दे सकती है. बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पाठशाला संचालिका वंदना प्रिया सहित गांव की दर्जनों महिलाएं मौजूद थी.महिला से छीनी सोने की बाली, जांच में जुटी पुलिस
सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में गुरुवार को इलाज कराने आयी एक महिला के कान से सोने की बाली छीनने का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार जांच करा कर अस्पताल से बाहर निकलते समय दो युवक उनके टोटो पर सवार हो गये. जैसे ही महिला रेलवे गेट के समीप पहुंची, आरोपितों ने उसे धमकाते हुए कान की बाली उतरवा ली और फिर तेजी से फरार हो गये. महिला के साथ उनकी सास भी मौजूद थी. घटना की जानकारी मिलने पर महिला ने आसपास के लोगों को सूचित किया और थाना पहुंची. पुलिस ने बताया कि महिला को सीसीटीवी फुटेज देखने व आवेदन देने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने आवेदन दिये बिना ही वहां से चली गयी. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत थाने को दें और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

