प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में जेपी सेनानी आंदोलन से संबंधित प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. बैठक वरीय उप समाहर्ता, सामान्य शाखा के पत्र के आलोक में बुलायी गई थी. इसमें नोडल पदाधिकारी के साथ पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों एवं नगर से कुल 1254 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका भौतिक सत्यापन किया जाना है. इस कार्य के लिए 20 नोडल पदाधिकारियों के साथ सहयोगी कर्मियों को लगाया जा रहा है, ताकि सत्यापन कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जा सके. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सूचकांकों का प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करने तथा अन्य प्रगति से संबंधित बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई. अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने की. बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एबीएफ, सुलतानगंज कुमारी रिया, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत कुल 40 सूचकांक (इंडिकेटर) निर्धारित हैं. इनमें जिनका प्रतिशत 100 प्रतिशत से कम है, उन्हें शीघ्र सुधार कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया. सभी विभागों को अपने-अपने पोर्टल पर लंबित अपडेट को समय पर पूर्ण करने तथा सटीक प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

