नारायणपुर. कटिहार – बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात 15708 डाउन अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का नियमित ठहराव होने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की. इससे पहले प्रथम पहर में पहली ठहराव पर रात के 12 बजे रेलवे के अधिकारी व कर्मी ने भव्य स्वागत किया. शुक्रवार को द्वितीय पहर के ठहराव पर विधायक ई.शैलेंद्र व जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने क्रमश: ट्रेन ड्राइवर व ट्रेन मैनेजर को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. ट्रेन के ठहराव से लोगों ने खुशी व्यक्त की है. जैसे ही आम्रपाली एक्सप्रेस के आने की घोषणा हुई, लोगों ने शोर कर खुशी व्यक्त की. सोनपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि नारायणपुर में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. विधायक ने आम्रपाली व अवध असम एक्सप्रेस के ठहराव के लिए सांसद अजय कुमार मंडल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. मौके पर डीसीआई रविकांत कुमार, एसएस मनोहर मंडल, स्टेशन मास्टर रविन्द्र ठाकुर , बुकिंग क्लर्क सुदेश कुमार, रेल कर्मी विनोद कुमार सहित विजय सिंह कुशवाहा , चितरंजन सिंह कुशवाहा , मिथुन यादव, पप्पू यादव , मनीष नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

