भागलपुर टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को फरवरी से नियमित भुगतान बायोमेट्रिक के आधार पर किया जायेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विवि को पत्र भेजा है. पत्र में कहा कि टीएमबीयू एवं उसके अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज की जायेगी. इस तरह वेतन भुगतान का भी आधार बायोमेट्रिक व्यवस्था ही होगी. पत्र में कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने में सुविधा का ध्यान रखते हुए विवि प्रशासन अपने इकाइयों व पीजी विभागों में दो से पांच टैबलेट सेट अलग से उपलब्ध कराया जा सकता है.
क्लास रूम में छात्रों का टैब से होंगे हाजिरी
शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि क्लास रूम में छात्रों की हाजिरी टैब के माध्यम से किया जायेगा. इस दिशा में काम चल रहा है. टैब के साथ-साथ ऐप भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि संबंधित शिक्षक क्लास रूम में छात्रों के बीच बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

