10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विवि में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को बायोमेट्रिक के आधार पर होगा भुगतान

टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को फरवरी से नियमित भुगतान बायोमेट्रिक के आधार पर किया जायेगा.

भागलपुर टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को फरवरी से नियमित भुगतान बायोमेट्रिक के आधार पर किया जायेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विवि को पत्र भेजा है. पत्र में कहा कि टीएमबीयू एवं उसके अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज की जायेगी. इस तरह वेतन भुगतान का भी आधार बायोमेट्रिक व्यवस्था ही होगी. पत्र में कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने में सुविधा का ध्यान रखते हुए विवि प्रशासन अपने इकाइयों व पीजी विभागों में दो से पांच टैबलेट सेट अलग से उपलब्ध कराया जा सकता है.

उधर, टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सभी संबद्ध इकाई, पीजी विभागों, सभी कॉलेजों, विवि प्रेस, लाइब्रेरी को पत्र भेज कर कहा कि फरवरी से बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर ही भुगतान किया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही कहा कि पीजी व कॉलेजों से वेतन को लेकर भेजे जाने वाले बिल पर लिखकर भेजे की बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर ही भेजा गया है. इसको लेकर भेजने वाले कर्मचारी उस बिल पर हस्ताक्षर भी करेंगे. इसका पालन प्राथमिकता के रूप में किया जाये.

क्लास रूम में छात्रों का टैब से होंगे हाजिरी

शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि क्लास रूम में छात्रों की हाजिरी टैब के माध्यम से किया जायेगा. इस दिशा में काम चल रहा है. टैब के साथ-साथ ऐप भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि संबंधित शिक्षक क्लास रूम में छात्रों के बीच बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel