भागलपुर सिटी में बूढ़ानाथ से बरारी तक गंगा किनारे बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट (एसटीपीए) के तहत पंपिंग स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. बुडको ने वन्यप्राणी क्लीयरेंस के लिए आठ करोड़ 26 लाख 58 हजार रुपये वन विभाग को जमा कर दिया है. यह राशि वन्यजीव शमन उपाय (डब्ल्यूएमएम) के लिए कैंपा फंड के तहत प्रोटेक्स एरियर में एडिशनल चार्ज के रूप में दी गयी है. दरअसल, एसटीपी के लिए कुल 10 पंपिंग स्टेशन बनाये जाने हैं, जिनमें से अब तक पांच का ही निर्माण पूरा हो सका है. शेष पांच पंपिंग स्टेशन बूढ़ानाथ से बरारी के बीच गंगा किनारे नहीं हो सका है. निर्माण कार्य पर वन विभाग ने रोक लगायी थी. विभाग ने वन्य प्राणी क्लीयरेंस के बिना कार्य की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अब बुडको द्वारा निर्धारित राशि जमा करने के बाद निर्माण कार्य आगे बढ़ने की उम्मीद बढ़ गयी है. वन विभाग से अब सिर्फ एनओसी का इंतजार
बुडको अधिकारियों के अनुसार राशि जमा हो जाने के बाद जल्द ही एनओसी मिलने की संभावना है. फिलहाल वन विभाग से एनओसी का इंतजार किया जा रहा है. बुडको की ओर से चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से बात की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि क्लीयरेंस राशि का पूरा स्टेटमेंट और आवश्यक दस्तावेज संबंधित विभाग को भेज दिये गये हैं.
कहलगांव एसटीपी के लिए भी 96.40 लाख रुपये जमा
भागलपुर और कहलगांव एसटीपी के लिए वन्यप्राणी क्लीयरेंस राशि जमा कर दी गयी है. काम शुरू करने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली. अब एनओसी मिलेगा तो काम शुरू किया जायेगा. एनओसी के लिए बात हो गयी है. जमा राशि का स्टेटमेंट भेजा गया है. जल्द ही एनओसी मिल जायेगा.
अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, बुडको, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

