भागलपुरबिहार राज्य विवि सेवा आयाेग ने केमिस्ट्री में असिस्टेंट प्राेफेसर के चयनित अभ्यर्थियाें का पैनल जारी कर दिया है. पैनल जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग हो सकेगी. इसके बाद विवि से उन अभ्यर्थियाें का कॉलेजों व पीजी स्तर पर पाेस्टिंग किया जायेगा. वहीं, आयोग ने अंग्रेजी का रिजल्ट भी हाल में ही जारी किया था. इसका पैनल जारी होना बाकी है. उधर, आयोग ने इतिहास के लिए इंटरव्यू ले चुका है. भुस्टा के पूर्व अध्यक्ष प्राे डीएन राय ने कहा कि आयोग का रिजल्ट जल्द जारी करने की तैयारी कर रहा है. जबकि समाजशास्त्र का पैनल अब तक विवि काे नहीं मिला है. वहीं, आयोग ने राजनीति विज्ञान के लिए प्राप्त आवेदकाें की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
पीजी होम साइंस विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार 27 से
भागलपुरटीएमबीयू के पीजी होम साइंस विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 27-28 मार्च को आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम का विषय महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता, सफलता के लिए कौशल विकास रखा गया है. विभाग की हेड डॉ शेफाली ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो जवाहर लाल करेंगे. सेमिनार में आलेख भेजने की अंतिम तिथि 23 मार्च निर्धारित है. सेमिनार में चार तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार के पहले दिन उद्घाटन सत्र में स्थानीय कला, कौशल और संस्कृति पर आधारित एग्जिबिशन स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इसमें सभी विषयों के शिक्षक, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है