जिला स्कूल में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस पर शराबबंदी घर-घर आनंद विषय पर जिला स्तरीय निबंध, चित्रकला और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में कुल 17 स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जो अपने-अपने विद्यालयों में प्रथम होकर जिला स्तर तक पहुंचे थे. कार्यक्रम का संचालन बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर की ओर से की गयी. संभाग एवं मीडिया प्रभारी उमा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में नशा मुक्ति, सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है. निबंध प्रतियोगिता में 2 जिला स्कूल के दशम वर्ग के मयंक कुमार कान्हा ने पहला, इन्टरस्तरीय झुनझुनवाला बालिका विद्यालय की रिया कुमारी दूसरा व राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय ममलखा सबौर की नैन्सी कुमारी को तीसरा स्थान मिला. चित्रकला में इन्टरस्तरीय राजकीय बालिका विद्यालय की बारहवीं की छात्रा प्राची झा प्रथम, इन्टरस्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय कहलगांव की प्रिया कुमारी दूसरे और मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय की अंशु कुमारी तीसरे स्थान पर रहें. भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में ममलखा सबौर की परी कुमारी ने प्रथम, नाथनगर एसएस बालिका विद्यालय की अनुष्का कुमारी न द्वितीय और कहलगांव की अंशु प्रिया तृतीय स्थान पर रही. इन सभी विजेता बच्चों को आज के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, जहां वे मंच पर शिरकत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

