10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनने के प्रति किया जागरूक

टीएनबी कॉलेज में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल व लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम मंगलवार से शुरू हो गया

भागलपुर टीएनबी कॉलेज में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल व लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम मंगलवार से शुरू हो गया. मौके पर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनाने में बल दिया. कहा कि इस प्रोग्राम के तहत शिक्षक में भी अवेयरनेस पैदा होगी. वीसी ने कहा कि उच्च शिक्षा नहीं होने के बाद भी ईडीपी प्रोग्राम के तहत एक स्टार्टअप कर अपना कॅरियर बना सकते हैं. वहीं, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विकी शरण ने प्रतिभागियों को उद्यमी व नौकरीपेशा और उनके आचरण के अंतर पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि उद्यमी निर्माता होता है, सपने देखने और जोखिम लेने वाला होता है. मुख्य शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अतिरिक्त महाप्रबंधक कुमार प्रशांत प्रभाकर ने कहा कोई भी कार्य स्टार्ट करने के लिए इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत होती है. एसबीआइ के ईडीपी प्रोग्राम के लिए काफी अच्छे-अच्छे लोन प्रोग्राम है, जो बिहार सरकार और केंद्र सरकार आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रदान करती है. सीए कॅरियर काउंसलर एवं ईडीपी कंसल्टेंट डॉ प्रदीप झुनझुनवाला ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया. इससे पहले कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. जबकि कार्यक्रम की संयोजक डॉ गरिमा त्रिपाठी ने प्रोग्राम का प्रारूप बताया. संचालन डॉ मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता पाठक ने किया. इस अवसर पर डॉ मुश्फिक आलम, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ अंशु कुमार, डॉ सुनंदा कुमारी, डॉ जावेद, डॉ सुमन कुमार, डॉ अजीत, डॉ नवनीत, डॉ राजेश तिवारी, डॉ जनक श्रीवास्तव, डॉ रविशंकर चौधरी, डॉ अमिताभ, डॉ नीतू, डॉ शिवाशीष, डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ सुदर्शन कुमार, डॉ मंजू राय, अभिषेक आर्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel