नवगछिया मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र, नवगछिया विकास समिति व बिहुला विषहरी पूजा समिति के तत्वावधान में बाल भारती विद्यालय में मंजूषा समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को किया गया. उद्घाटन नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, विद्यालय सचिव अभय मनुका, समाजसेवी नरेश केडिया, भगवती पंसारी, राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद समिति के संयोजक मुकेश राणा ने संयुक्त रूप से किया. मंजूषा समर कैंप से अपनी सांस्कृतिक धरोहर व समृद्धि की जानकारी होगी और बच्चों का मानसिक विकास होगा. अभय मनुका ने कहा कि मंजूषा पेंटिंग की मूल नायिका बिहुला नवगछिया की बेटी थी, जो हमलोगों के लिए गर्व की बात है. भगवती पंसारी ने कहा कि समर कैंप से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. सुरेश केडिया ने कहा कि मंजूषा पेंटिंग नारी सशक्तीकरण की एक मिसाल है, इसका प्रचार-प्रसार होना चाहिए. अश्विनी आनंद ने कहा कि सरकार मंजूषा पेंटिंग को बढ़ावा दे रही है. कैंप में 50 बच्चों को मंजूषा पेंटिंग का प्रशिक्षण मंजूषा के राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद व खुशी श्री दे रहे हैं. प्रशिक्षण में अधिवक्ता अनीष यादव, श्रीओम सिंह, रंजीत झा सहयोग कर रहे थे. समर कैंप के बच्चों के बौद्धिक विकास पर परिचर्चा हुई.मुरारका कॉलेज में कॉमर्स व
समाजशास्त्र की पढ़ाई जल्द शुरू होगी : विधायक
सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में कॉमर्स व समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई जल्द शुरू होगी. इसके लिए लगातार प्रयासशील रहकर मुकाम तक पहुंचे हैं. यह सुलतानगंज के लिए बड़ी उपलब्धि है. उक्त बातें सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कही. शिक्षक पद के सृजन के बाद शिक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. विधानसभा में मामला उठा कर सरकार से पद सृजन को लेकर लगातार मांग करते रहे. पद सृजन की मंजूरी मिली. जल्द ही दोनों विषय की पढ़ाई शुरू होगी. अब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कामर्स व समाजशास्त्र विषय में शिक्षा के लिए सुलतानगंज में बेहतर मौका मिलेगा. मुरारका कॉलेज में कई उपलब्धियां को सरकार से लाने का प्रयास जारी हैं. इंडोर स्टेडियम खेल मंत्री से स्वीकृत कराये. 25 लाख रुपये का साइंस के प्रायोगिक सामान दिया गया. 10 लाख से चहारदीवारी के लिए राशि दी गयी. सांसद से भी 10 लाख चहारदीवारी के लिए दिलवाया गया. सीएम से स्टेडियम की मांग किये थे, जो पूरा हुआ. विधायक ने बताया कि सुलतानगंज के विकास को लेकर लगातार प्रयास जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है