एनएच-80 के कहलगांव बाजार क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर 30 नवंबर से अगले आदेश तक भारी व छोटे वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है. प्रशासन ने नया ट्रैफिक डायवर्जन लागू करते हुए संबंधित थानों को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है. नए मार्ग इस प्रकार रहेंगे भागलपुर से कहलगांव व पीरपैंती आने वाले वाहन एनएच-80 से ही चलेंगे. मिर्जाचौकी से भागलपुर जाने वाले लोडेड भारी वाहन (ट्रक, हाईवा आदि) मिर्जाचौकी-पीरपैंती-बाराहाट-कछुआ चौक-हनवारा-सन्हौला-घोघा गोल सड़क मार्ग से गुजरेंगे. वहीं पीरपैंती से भागलपुर जाने वाले भारी वाहन (खाली/लोडेड) निर्माणाधीन फोरलेन पीरपैंती-घोघा गोल सड़क-भागलपुर मार्ग से आवागमन करेंगे. छोटे वाहनों का परिचालन अनादीपुर रेलवे उल्टा पुल-श्यामपुर-मुरकटिया चौक-सत्कार चौक-गंगा पम्न नहर सड़क-गोशाला रेलवे अंदर पास होते हुए चलेंगे. एंबुलेंस व आकस्मिक सेवा वाहन इन्हें नो-एंट्री से मुक्त रखा गया है, ये एनएच-80 से चल सकेंगे. अनादीपुर रेलवे उल्टा पुल, गंगा पम्न नहर, मुरकटिया चौक, सत्कार चौक और शिवनारायणपुर में वाहनों की रोकथाम और संचालन के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. संवेदक द्वारा लगाया गया बैरिकेडिंग कार्य कराने वाले संवेदक को निर्देश दिया गया है कि कार्य क्षेत्र में बैरिकेडिंग करें तथा विभिन्न स्थानों पर अपने कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि पुलिस बल को सहयोग मिल सके. प्रशासन ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और समय-समय पर स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

