सन्हौला प्रखंड अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के साहुपारा गांव निवासी रोहिन हरिजन के 16 वर्षीय इकलौते पुत्र नयन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इसके बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि रविवार को नयन बाइक से बाजार से वापस घर लौट रहा था, तभी मोहनी दिग्घी मुख्य मार्ग पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी के समीप अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर गिर गया. हादसे में बाइक चला रहे युवक को मामूली चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे नयन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नयन को सदर अस्पताल मायागंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं गांव में शोक का माहौल है. बताया गया कि नयन पांच बहनों का इकलौता भाई था. पुलिस मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

