15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.शिक्षा से ही समाज में बदलवा आयेगा

बरहपुरा स्थित सैयदा मेमोरियल स्कूल की ओर से रविवार को सामाजिक, शिक्षाविद्व, पत्रकारों व क्लास में एक से तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया

भागलपुर बरहपुरा स्थित सैयदा मेमोरियल स्कूल की ओर से रविवार को सामाजिक, शिक्षाविद्व, पत्रकारों व क्लास में एक से तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगाया. मौके पर डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलवा आयेगा. देश के भविष्य बच्चे हैं. बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक व जोड़ने की जरूरत है. समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने स्कूल द्वारा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिये जाने पर सराहना की. डॉ शाहिद रजा जमाल ने बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया. वहीं, स्कूल के निदेशक हाजी दाऊद अली ने कहा कि यहां सभी समाज के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, किताब व ड्रेस दिया जाता है. बच्चों को पढ़ाई को लेकर किसी चीज की कमी होती है, तो उसे स्कूल की तरफ से पूरा कराया जाता है. बताया कि छात्रा कोमल कुमारी व समर कुमार उर्दू की पढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उधर, बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान नमाज पढ़ने के तरीका को बताया. क्लास तीन की छात्रा तबस्सुम ने फिल्मी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य हाजी अफजल अली अजीज ने किया. इस अवसर पर हाजी सत्तार, हबीब मुर्शीद खान, डॉ वसीम रजा, शाहीन अनिस, मो शहबाज, सैयद नैय्यर हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel