13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर वन वे ट्रैफ़िक: तिलकामांझी के बाद अब स्टेशन चौक पर बैरिकेडिंग, आज से अतिक्रमण हटाना शुरू

भागलपुर वन वे ट्रैफ़िक: वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से धीरे धीरे सख्ती बढ़ायी जा रही है.

Bhagalpur One Way Traffic: वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से धीरे धीरे सख्ती बढ़ायी जा रही है. तिलकामांझी, कचहरी और घूरन पीर बाबा चौक पर बैरिकेडिंग लगाये जाने के बाद यातायात पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन चौक और कोतवाली चौक स्थित एमपी द्विवेदी रोड पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग लगायी है.

Also Read: Saharsa: निजी अस्पताल के चिकित्सक पर किडनी निकालने का आरोप, मानव अंग प्रत्यारोपण के तहत प्राथमिकी दर्ज
ट्रैफिक डीएसपी ने अपनी मौजूदगी में लगवायी बैरिकेडिंग

मंगलवार दोपहर ट्रैफिक डीएसपी सह डीएसपी मुख्यालय प्रकाश कुमार, यातायात थानाध्यक्ष एसआइ ब्रजेश कुमार और कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार स्टेशन चौक पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन चौक पर तातारपुर चौक की ओर जाने वाली सड़क पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अपनी मौजूदगी में बैरिकेडिंग लगवायी और वहां प्रतिनियुक्त यातायात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सख्ती से वन वे ट्रैफिक के अनुपालन का निर्देश दिया.

Also Read: Bhagalpur: नारायणपुर में 40 साल बाद 87 विस्थापितों को मिला जमीन का पर्चा, जमीन मिलने पर बनेगा आवास
स्टेशन चौक से तातारपुर चौक और कोतवाली चौक तक वन वे ट्रैफिक

यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेशन चौक से तातारपुर चौक और स्टेशन चौक से कोतवाली चौक तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. यानी कि स्टेशन चौक से तातारपुर चौक जाने के लिये बाइक को छोड़ अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक है. केवल तातारपुर चौक से स्टेशन चौक आने के लिये उक्त रूट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Also Read: Government Scheme: फराह नाज को मिली नयी जिंदगी, परिवार में लौटीं खुशियां, 38 रोगों का होता है मुफ्त इलाज
एमपी द्विवेदी रोड पर वाहन स्टेशन चौक से कोतवाली चौक जा सकेंगे

एमपी द्विवेदी रोड पर भी वाहन केवल स्टेशन चौक से कोतवाली चौक जा सकेंगे, दूसरी ओर से वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है. जिन वाहनों को स्टेशन चौक तातारपुर चौक जाना है, वह एमपी द्विवेदी रोड होकर लेहरीटोला या काजवलीचक होकर जा सकेंगे. इस संबंध में जागरूकता के लिए स्टेशन चौक पर बैनर पोस्टर लगवाये गये हैं.

आज से अतिक्रमण हटाना शुरू

सदर एसडीएम के निर्देश पर बुधवार से नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर शुरू करेगा. बुधवार को कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक एवं तिलकामांझी रोड, तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, गुरुवार को कचहरी चौक से घंटाघर होते हुए स्टेशन चौक, शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज मेन गेट से नाथनगर टमटम चौक तक एवं टमटम चौक से नाथनगर रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते, शनिवार को स्टेशन चौक से तातारपुर चौक, नगर निगम गोदाम होते हुए काजवलीचक से खलीफाबाग चौक तक अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें