– सफाईकर्मियों की दस सूत्रीय मांग है, शिवरात्रि के दिन नहीं बैठेंगे धरने परवरीय संवाददाता, भागलपुर
लंबित मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को नगर सफाई कर्मचारी संघ के सचिव रघुवीर हरी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने धरना दिया. यह धरना 10 सूत्री मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगा. घोषणा की गयी है कि शिवरात्रि के दिन धरना पर नहीं बैठेंगे. इसके अगले दिन से पुन: निगम में अंबेडकर की प्रतिमा पास धरना पर बैठेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मी अपनी मांग करे रहे हैं. इसके साथ निगम द्वारा किये गए समझौते का पालन नहीं करने का भी हवाला दिया गया है.रघुवीर ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार सातवां अंचल वेतन की राशि का भुगतान नहीं करने, एसीपी का लाभ शेष बचे कर्मचारियों को भुगतान नहीं करने की मांग की जा रही है. अन्य लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण संघ के कार्यकर्ताओं एवं सेवानिवृत कर्मचारी संघ के सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा तीन दिवसीय धरना दिया गया है. उन्होंने बताया कि 10 वर्षों से कार्यरत दैनिक कर्मचारियों का वेतनमान श्रम संसाधन विभाग द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार 519 रुपये प्रतिदिन की दर से दिया जाये. दैनिक कर्मी को बढ़ाये गये वेतन वृद्धि की बकाया राशि भुगतान की जाये. विभिन्न शाखा में दैनिक कर्मचारियों को सहायक के रूप में पदस्थापित किया गया है. जबकि, निगम में बहुत सारे स्थायी कर्मचारी हैं और कई के पास डिग्री भी है. उन्हें उपरोक्त शाखा में पदस्थापित किया जाये. छह माह पूर्व अनुकंपा के आश्रितों ने आवेदन दाखिल किया था, जिसमें जलकल शाखा, कार्यालय शाखा और स्वास्थ्य शाखा के आश्रित ने नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन मात्र जलकल शाखा और कार्यालय के शाखा के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी दी गयी.वीआइपी के लौटते ही शहर की सफाई व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौटी
पीएम कार्यक्रम के बाद वीआइपी के लौटते ही शहर की सफाई व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौट गयी है. यूडीएचडी मंत्री नितिन नवीन ने सफाई अभियान के दौरान कहा था कि कार्यक्रम के बाद भी विशेष सफाई अभियान जारी रखनी है, लेकिन उनके निर्देश का असर निगम प्रशासन पर नहीं पड़ा. मंगलवार को विशेष सफाई अभियान बंद रखा और सफाई भी ज्यादातर जगहों पर नहीं हुई. शहर में गंदगी फैली रही. कूड़े का ढेर लगा रहा. क्योंकि, सभा में 13 जिलों के लोगों के आने के कारण गंदगी फैली रही. हवाई अड्डा मैदान के आसपास समेत सच्चिदानंद काॅलोनी, बरारी, एस एम काॅलेज रोड, कोयला घाट रोड, राधा-रानी सिन्हा रोड, मुंदीचक वाले इलाके में कचरा पसरा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

