वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री बेहोश अवस्था में पाया गया. सूचना ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन के अधिकारियों व रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों को दी गयी. रेल के वरीय चिकित्सक डॉ सतेंद्र सहित रेलवे के अधिकारी के अलावा आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची. यात्री को ट्रेन से उतारा गया व जांच की गयी तो वह मृत पाया गया. यात्री की पहचान उसके वोटर आइकार्ड से 72 वर्षीय राजकमल चौधरी के रूप में हुई. उसके पास पाये गये मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गयी. व्यक्ति गोड्डा जिले के मोतिया थानाक्षेत्र का रहने वाला है. परिजनों के आने पर जीआरपी द्वारा लिखित प्रक्रिया करने के बाद शव को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

