टीएमबीयू के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. जिन्होंने पीजी में नामांकन के लिए किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाये थे, वह सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए अब 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसे लेकर विवि प्रशासन ने सभी पीजी विभागों व कॉलेजों में चलने वाले पीजी विभाग को पत्र भेजा है. दरअसल, बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विवि पहुंचे थे. विद्यार्थियों का कहना था कि दूर-दराज से आते हैं. बाढ़ के कारण पीजी में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाये हैं. दो सितंबर तक ही आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. विद्यार्थियों ने बताया कि डीएसडब्ल्यू से मिलकर आवेदन करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. इस बाबत डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह की अध्यक्षता में विवि के अधिकारियों के बैठक हुई. उधर, प्रभारी कुलपति ने दूरभाष पर मौखिक आदेश दे दिया. इसके उपरांत सर्वसम्मति से छात्रहित में निर्णय लेते हुए नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि अब 15 सितंबर तक बढ़ा दी गयी. विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका है. डीएसडब्ल्यू ने सभी पीजी विभागों के हेड से कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद नामांकन संबंधित नया शेड्यूल जारी किया जायेगा. बता दें कि पूर्व में नामांकन शेड्यूल के तहत प्रथम मेधा सूची चार सितंबर को जारी होना था. बैठक में इसके डीन प्रो सीपी सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर सह प्रभारी रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार झा, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, सीसीडीसी डॉ एसी घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

