आरफीन जुबैर, भागलपुर ऐसे कई उदाहरण मिलते रहे हैं, जिसमें इंजीनियरिंग और प्रबंधन क्षेत्र से पढ़ाई करने वाले छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति पायी. अब इन क्षेत्रों के छात्रों का लॉ की पढ़ाई पर भरोसा बढ़ा है. उन्हें लगता है कि वकालत के पेशे में उनका कॉरियर सुरक्षित रहेगा और जीवन आसान हो जायेगा. इसी सोच के साथ इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी और फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कर चुके करीब 18 छात्रों ने भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज में इस बार नामांकन कराया है. सत्र 2025-28 में तीन वर्षीय लॉ कोर्स करने के लिए पहली मेधा सूची के आधार पर उनकी नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गयी. ये हैं वजहें – इंजीनियरिंग, फैशन व प्रबंधन के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की कमी. – निजी कंपनियों में काम का भारी दबाव और कड़ी प्रतिद्वंद्विता – विभिन्न कंपनियों में लीगल एडवाइजर की बढ़ती जा रही मांग – सामान्य कोर्स के आधार पर मामूली पैकेज में काम करने की मजबूरी हाइयर मार्क्स ने लॉ की कम सीट में दिला दी जगह पूर्व में विभिन्न कोर्स में नामांकन कराये विद्यार्थियों का हाइयर मार्क्स है. ऐसे में लॉ में कम सीट रहने के बाद भी उनका नामांकन हुआ है. इसमें बंगाल, पटना, झारखंड सहित अलग-अलग जिला से विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. ये विद्यार्थी इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सीए, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी की पढ़ाई पूरा कर चुके हैं. 29 नवंबर को शुरू होगी क्लास लॉ में नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची के सामान्य कोटा के 46 सीट पर नामांकन पूरा हो चुका है. इसमें 29 छात्र, 16 छात्राएं व एक दिव्यांग विद्यार्थी शामिल हैं. लॉ की क्लास 29 नवंबर से शुरू होगी. वहीं, आरक्षण कोटा के विद्यार्थियों के नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची शुक्रवार को जारी की जायेगी. इस सूची से 15 से 17 नवंबर तक ऑनलाइन नामांकन लिया जायेगा. 75 फीसदी हाजिरी का भी लिया गया शपथ पत्र नामांकन के दौरान विद्यार्थियों से 75 फीसदी हाजिरी और आपराधिक मामला नहीं होने का शपथ पत्र लिया जा रहा है. सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी नहीं करते हैं. इसके बाद ही उनके नामांकन को मंजूरी मिल रही है. यह सारी प्रक्रिया बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर किया जा रहा है. कोट : प्रथम मेधा सूची से सामान्य कोटा के सभी सीट पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. केवल आरक्षण कोटा के मेधा सूची से नामांकन होना बाकी है. डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी प्राचार्य टीएनबी लॉ कॉलेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

