14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस कंपाउंड : अस्थायी शौचालय नहीं हटा, बदबू से टहला नहीं जा रहा

सैंडिस कंपाउंड में वाॅकिंग ट्रैक के ठीक बगल में अस्थायी शौचालय बनाया गया था. यह अभी भी वहीं पड़ा हुआ है. इसको हटाया नहीं जा सका है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में वाॅकिंग ट्रैक के ठीक बगल में अस्थायी शौचालय बनाया गया था. यह अभी भी वहीं पड़ा हुआ है. इसको हटाया नहीं जा सका है. वहीं, चुनाव कराने के लिए बाहर से आने वालों पुलिस बलों के रहने के दौरान फैली गंदगी की भी सफाई नहीं करायी जा सकी है. नतीजतन, गंदगी और बदबू के बीच लोगों का टहलना हो रहा है. लोगों में इस बात की आशंका बनी है कि जितना स्वास्थ्य लाभ नहीं होगा, उससे कहीं वह बीमार न पड़ जाये. यानी, संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. गंदगी के कारण लोगों का ट्रैक पर चलना दूभर हो गया है. घूमने वाले लोग आते हैं सिर्फ आपस में बात करते हैं कि यह नहीं होना चाहिए. करने वाला कोई नहीं है. नालों की बेहतर सफाई के लिए हर पांच फीट की दूरी पर लगेगी जाली नालों की बेहतर सफाई के लिए नगर निगम अब हर पांच फीट की दूरी पर लाेहे की जाली लगायेगा. इसकी शुरुआत वार्ड 41 के कटघर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हनुमान मंदिर स्थान के पास से की है. यहां दो स्लैब के बीच पांच फीट की दूरी पर लोहे की जाली लगायी जा रही है. निगम की इस पहल से नाले की बेहतर सफाई हो सकेगी. नगर निगम के सहायक अभियंता दिलीप कुमार शर्मा काे इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. दरअसल, नाला उड़ाही के दाैरान कई स्थानाें पर लाेगाें ने विराेध किया था, इसके बाद निगम प्रशासन ने अपने सुरक्षा दस्ते काे भेजकर क्लियर करवाया. अब जाली लगवायी जा रही है, ताकि स्लैब हटाने की परेशानी हर जगह नही हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें