29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.भागलपुर के नौ टॉपरों में छह दूसरे जिलों के छात्र

इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर है

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर है, लेकिन स्टेट टॉपरों के मामले में भागलपुर जिले को निराशा हाथ लगी. राज्य स्तर से जारी तीनों संकाय के टॉप फाइव छात्रों में कुल 28 छात्रों को शामिल किया गया है, जिसमें भागलपुर जिले से एक भी नहीं है. दूसरी तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी तीनों संकाय के नौ जिला टॉपरों में तीन ही भागलपुर के हैं, बाकि छह दूसरे जिलों के हैं. आर्ट्स और साइंस के टॉप थ्री टीएनबी कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं तो कॉसर्म की जिला टॉप छात्रा इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया की छात्रा है और सेकंड, थर्ड टॉपर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र हैं. कॉमर्स टॉपर – 2, अंकित कुमार भागलपुर के खरमनचक निवासी कारपेंटर किशन राम और बेबी देवी के पुत्र अंकित कुमार ने 460 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अंकित ने बताया कि उसने मैट्रिक की परीक्षा आनंदराम ढांढनिया स्कूल से पास की. आगे कॉमर्स से ही स्नातक करना है और उसका लक्ष्य सरकारी सेवा में ऊंचे पद को प्राप्त करना है. बताया कि वह सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करता था. खास कर अकाउंटेंसी के अलावा उसने अन्य विषयों पर भी एक समान फोकस किया था. सफलता से उसके परिवार में हर्ष का माहौल है. कॉमर्स टॉपर – 3, गौरव कुमार जिले के तीसरे कॉमर्स टॉपर बांका जिले के डुमरामा गांव निवासी गौरव कुमार शहर के उर्दू बाजार में रह कर पढ़ाई करता है. पिता दीपक मुखर्जी प्राइवेट जॉब करते हैं तो मां ज्योति देवी गृहिणी हैं. गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार के सदस्यों दिया है. दीपक मुखर्जी ने बताया कि बेटा सीए की पढ़ाई करना चाहता है. इसके लिए उसने अभी से मेहनत शुरू कर दी है. सफलता पर उसके दोस्त, परिजन काफी खुश हैं. साइंस टॉपर – 1, मोहित राज 472 अंक प्राप्त करने वाले साइंस के जिला टॉपर मोहित राज साहेबगंज के रहने वाला है. उसके पिता जयकांत पंडित और मां जयललिता देवी दोनों बीपीएससी टीचर हैं. मोहित ने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर से की है. मोहित ने बताया कि परीक्षा की अच्छी तैयारी कराने में उसके माता-पिता और शिक्षकों का योगदान रहा है. वह आठ से दस घंटे पढ़ाई करता था और अभिभावकों के कहे अनुसार डेली रूटीन को फॉलो करता था. जरूरत के हिसाब से ही वह मोबाइल का उपयोग करता था. सफलता पर उसके माता-पिता काफी खुश हैं. मोहित ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है. साइंस टॉपर – 2, श्वेता कुमारी दुमका निवासी किसान दीपक कुमार यादव और रेखा देवी की पुत्री श्वेता कुमारी ने 468 अंक प्राप्त कर भागलपुर जिले की सेकंड टॉपर बनी है. श्वेता भागलपुर में रह कर पढ़ाई करती है. बताया कि टीएनबी कॉलेज और कोचिंग सेंटर के टीचरों का भरपूर सहयोग मिला, जिससे उसे सफलता मिली है. श्वेता ने बताया कि स्नातक में नामांकन करायेगी और यूपीएससी पास करना का लक्ष्य है. अभी आठ से नौ घंटे पढ़ती है. श्वेता को उसके शिक्षक सीएनएम केमिस्ट्री के सुधाकर मिश्रा व फिजिक्स के जेपी उजाला ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. साइंस टॉपर – 3, दिलराज प्रसाद शर्मा 466 अंक प्राप्त कर साइंस में तीसरे जिला टॉपर दिलराज शर्मा खगड़िया के बेलदौड़ गांव के रहने वाले हैं. वह भागलपुर के उर्दू बाजार में रह कर पढ़ाई करता है. दिलराज के पिता केदार कुमार शर्मा टीचर हैं और मां दीपा देवी गृहिणी है. दिलराज ने बताया कि चिकित्सक बनना उसका सपना है. बताया कि बेहतर तैयारी के लिए ज्याद देर पढ़ने की जरूरत नहीं, लेकिन जितनी देर पढ़ाई करें एकाग्रचित हो कर पढ़े. सीएनएम केमिस्ट्री के सुधाकर मिश्रा ने बधाई दी. आर्ट्स टॉपर – 1, अभिजीत सावंत मुंगेर के खड़गपुर के खंडबिहारी गांव निवासी किसान सदानंद कुमार और आंगनबाड़ी सेविका उषा कुमारी के पुत्र अभिजीत सावंत ने 458 अंक प्राप्त कर आर्ट्स संकाय में जिला टॉप किया है. सराय में रह कर पढ़ाई करने वाले अभिजीत ने बताया कि सिविल सर्विस में जाने का सपना है. इसके लिए वह राजनीति विज्ञान से स्नातक करेगा और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी. बताया कि भागलपुर में पढ़ाई का माहौल अच्छा है. माता-पिता, दोस्तों के सहयोग से उपलब्धि हासिल हुई है. आर्ट्स टॉपर – 2, शिवानी कुमारी 456 अंक प्राप्त कर जिले में आर्ट्स की सेकंड टॉपर बनने वाली शिवानी कुमारी बांका के अमरपुर के गंगापुर गांव की रहने वाली है. शिवानी के पिता विक्रमादित्य सिंह टेलर का काम करते हैं व मां कल्पना देवी गृहिणी हैं. शिवानी चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है और बचपन से ही आइएएस बनने का सपना है. इसके लिए परिजन भी उसे सपोर्ट कर रहे हैं. शिवानी ने कहा कि वह स्नातक में नामांकन लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेगी. शिवानी अपने सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया है. आट्स टॉपर – 3, अंशु कुमार अररिया जिले के रानीगंज निवासी किसान शंभु मंडल और मीना देवी की पुत्र अंशु कुमार ने 452 अंक प्राप्त कर भागलपुर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अंशु की बहन स्नेहा ने बताया कि वह काफी मेहनती है. वह भागलपुर में रह कर पढ़ाई करता है, लेकिन खेती किसानी के समय अपने घर आ कर खेती गृहस्थी भी देखता है. मैट्रिक में भी अंशु का रिजल्ट अच्छा रहा था. अंशु सिविल सेवा की तैयारी करना चाहता है. इधर, अंशु ने अपनी सफलता का श्रेय बहन, माता-पिता, दोस्तों व गुरुजनों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel