22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शादी के ठीक बाद युवक ने की खुदकुशी, भूत-प्रेत की हैरान कर देने वाली थ्योरी आई सामने

Bihar News: भागलपुर के पिस्ता गांव में एक नवविवाहित युवक ने रहस्यमयी हालात में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों का दावा है कि उस पर भूत-प्रेत का साया था और वह पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था.

Bihar News: भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 20 वर्षीय युवक सोनू चौधरी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का दावा है कि सोनू कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और उस पर किसी अज्ञात ताकत का असर था. यह भी बताया गया कि वह इससे पहले भी आत्महत्या की कई कोशिशें कर चुका था.

घर में अकेलेपन के दौरान दी जान

घटना गुरुवार दोपहर की है, जब सोनू घर पर अकेला था. पिता सुबोध चौधरी नीरा व्यवसाय में व्यस्त थे और मां किराना दुकान पर बैठी थीं. इसी दौरान सोनू ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जब तक परिजन घर लौटे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

एक महीने पहले हुई थी शादी, खुश था युवक

सोनू की शादी अभी महज एक महीने पहले सहरसा जिले की अंजली कुमारी से हुई थी. परिजनों ने बताया कि वह शुरू में बेहद खुश था और पिस्ता गांव के पास स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था. किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगा.

‘भूत-प्रेत का असर था’, बोले पिता

मृतक के पिता सुबोध चौधरी का कहना है कि उनके बेटे पर किसी अदृश्य ताकत का साया था. उन्होंने बताया कि सोनू पहले भी दो-तीन बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका था. परिजन समय रहते उसे बचा लेते थे, लेकिन इस बार वह बच नहीं पाया.

ये भी पढ़े: ट्रेन में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी शराब, दानापुर RPF ने किया बड़ा खुलासा

गांव में मातम, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पूरे पिस्ता गांव में मातम पसरा हुआ है. सोनू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel