17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. महानगर जदयू को मजबूती देने के लिए जुड़ रहे नये लोग

भागलपुर महानगर जदयू की ओर से बुधवार को साह धर्मशाला लहेरी टोला में जदयू सदस्यता ग्रहण एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया

भागलपुर महानगर जदयू की ओर से बुधवार को साह धर्मशाला लहेरी टोला में जदयू सदस्यता ग्रहण एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जदयू महानगर जिला अध्यक्ष संजय साह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर पांडे ने किया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि महानगर जदयू परिवार शहर के विभिन्न वार्डों में बेहद मजबूती से संगठन विस्तार कर रहा है. युवा, महिलाएं, अल्पसंख्यक समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. महानगर संगठन मजबूती से काम कर रहा है. पृथ्वीराज सचिन, गुड़िया देवी, उषा देवी, बेबी देवी, मिलन कुमारी, मीना देवी, बेबी रेहना, शबनम खातून, कन्हैया कुमार, ऋतिक पासवान, शिवम जैन सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. बिहार प्रदेश जदयू नेता हीरा पांडे ने कहा कि भागलपुर के मजबूत संगठन की स्थिति को देखते हुए आलाकमान से यह सीट जदयू खाते में दी जाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर महानगर का संगठन प्रदेश स्तर पर बेहतर काम कर रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व महानगर जिलाध्यक्ष सुड्डू साईं, वरिष्ठ जदयू नेता राकेश ओझा, भागलपुर सदर विधानसभा प्रभारी रणधीर जायसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, महानगर उपाध्यक्ष रूपेश साह, संजू तिवारी, महासचिव मौनी दुबे, महानगर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शालिनी शाह, नाथनगर विधानसभा प्रभारी अंजू कुशवाहा, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सागर हरि, चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ सौरभ सुमन, किशोर साह, दीपक चौहान, डॉ शिव शंकर शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष सुबोध शर्मा, प्रवक्ता राहुल सिंह, हसनैन अंसारी, डॉ नीरव, महबूब आलम, शाबान खान, विकास सिंह, सद्दाम हुसैन, कृष्ण मोहन आजाद, कविता देवी, प्रीति कुमारी, लाखी देवी, चंदा खातून, युवा नेता आशीष कुमार, रोगी कल्याण समिति के सदस्य रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel